सभी क्रिकेटर्स इन दिनों अपने परिवार के साथ घर पर बंद है. कई क्रिकेटर्स इन दिनों सोशल मीडिया पर अपना ज्यादा समय दे रहे हैं. इसी बीच रोहित ने अपने पुराने साथी हरभजन सिंह के साथ इन्स्टाग्राम लाइव किया है.
Rohit with Sachin |
रोहित शर्मा ने इस दौरान अपने पसंदीदा बल्लेबाजों के बारे में भी बात की, हरभजन सिंह के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर रोहित ने बताया, "जब मैं युवा था मैंने सचिन पा जी जैसा कोई देखा ही नहीं था। उसके बाद क्रिकेट को फॉलो करना शुरू किया। साल 2002 में राहुल भाई थे जिन्होंने कई शतक बनाए थे इंग्लैंड सीरीज के दौरान। मुझे लगता है उस सीरीज में कई सारी ऐसी शानदार पारियां थी।"
"इसके बाद वीरू भाई का नाम है, जिस तरह से वह टॉप ऑर्डर में आकर बल्लेबाजी किया करते थे वह गेंदबाजों के आधे आत्मविश्वास को मारने के लिए काफी होता था। फिर बिल्कुल वीवीएस लक्ष्मण और दादा सौरव गांगुली। यह हैं वो पांच टॉप ऑल टाइम बल्लेबाज जिनको मैंने खेलते हुए देखा है।"
रोहित ने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग को अपना पसंदीदा बल्लेबाज बताया है.
0 Comments