भारतीय कप्तान विराट कोहली  एक बार फिर कोरोना वायरस की पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम लाइव चैट पर बातचीत की, जिसमें दोनों ने खुलासा किया कि वो अपने बैट, ग्लव्स और आरसीबी की हरी जर्सी की नीलामी करने वाले हैं. बता दें विराट कोहली पहले ही कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 3 करोड़ रुपये दान में दिये थे.

Devilliers virat
Virat & Devilliers

गुजरात लायंस के खिलाफ 2016 के आईपीएल में खेले गए ग्रीन जर्सी मैच में विराट कोहली ने 109 और डीविलियर्स ने नाबाद 129 रन बनाए थे। कोहली और डीविलियर्स ने इस यादगार मैच के ग्लव्स और बैट ऑनलाइन नीलाम करने का निर्णय लिया है।

 डिविलियर्स ने कहा, 'आईपीएल 2016 में हम दोनों ने एक मैच में शतक लगाया था. गजब की बल्लेबाजी की थी हमने, मुझे वो पारी हमेशा याद रहेगी. मैं उस मैच के बल्ले और किट को नीलाम कर रहा हूं ताकि मैं कोविड-19 के पीड़ितों को मदद दे सकूं. जो भी रकम मिलेगी उसे मैं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आधा-आधा बांटूंगा.'

Virat Devilliers
Virat Kohli and Devilliers during a IPL Match

डिविलियर्स के इस फैसले को विराट ने सलाम किया और कहा कि वो भी अपना बल्ला इस नीलामी के लिए देंगे. विराट कोहली ने कहा, 'मैंने उस सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाए थे. मुझे नहीं लगता था कि मैं कभी इतने रन बनाऊंगा, ना जाने वो कैसे हुआ. मैं भी उस सीजन में इस्तेमाल किए गए अपने बल्ले और ग्लव्ज को नीलाम करूंगा, इस महामारी में जितना योगदान दे सकूं, उतना करूंगा.'

कोहली ने कहा कि मैं पिछले बारह साल से आरसीबी से जुड़ा हूँ और अब मैं किसी दूसरी टीम में जाने के बारे में नहीं सोच सकता। टीम और दर्शकों के प्यार ने मुझे टीम के साथ भावनात्मक रूप से जोड़ा है। मैं जब तक खेलूँगा, इसी टीम की तरफ से खेलूँगा

Images used are from Twitter